मोहगांव (झिल्पी) तालाब में युवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

मोहगांव (झिल्पी) तालाब में युवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
  • युवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
  • तालाब में युवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

डिजिटल डेस्क, हिंगना. तहसील के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोहगांव (झिल्पी) तालाब परिसर मे विविध संघटन और युवकों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। श्रमदान कर तालाब परिसर में फैली गंदगी और कचरे को स्वच्छ किया गया। परिसर में स्वच्छता के बारे में जनजागृति की गई। प्रमुख अतिथि हिंगना पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग जाधव थे। रविवार सुबह 8 बजे से सभी युवकों ने मिलकर तालाब का पूरा परिसर साफ किया। सफाई के दौरान तालाब परिसर में बड़े पैमाने पर शराब की बोतल पाई गई। साथ ही 35 बैग कचरा जमा कर नगरपंचायत हिंगना के कचरा संकलन गाड़ी से ले जाया गया। स्वच्छता अभियान में मनोज झाड़े, रजत पाटील, पियूष बावनकर, मंगरूड के आकाश पवार, नाना उमाले, स्वप्निल मडावी, विपिन काकडे, योगेश बोंडे, योगेश काले, दास बाबू बोरकर, पंकज गजबे, पवन कोल्हे, आकाश पवार, राहुल सिंह, सौरभ खाडे, रोशन बोदलखंडे, अक्षय वानखेडे, अक्षय शंभरकर, अश्विन दुर्गे, अमित शर्मा, अभि वनकर, यश बोरसे, यश सोनुने, मयंक झाडे, बंटी हिंगनेकर, शंकर शेटे, किशोर जाधव, राजु तलमले, अभिजीत साबले, सागर सांदोकर, अजय धर्मपुरीवार, विशाल भोसले, अमोल बावने, हरीश आंबटकर आदि ने प्रयास किया।

Created On :   17 July 2023 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story