परिवार पर हमला: रेस्टाेरेंट में युवकों का उत्पात, महिला सहित 3 हुए जख्मी

रेस्टाेरेंट में युवकों का उत्पात, महिला सहित 3 हुए जख्मी
  • हमले के बाद आरोपी जीप में सवार होकर भाग गए
  • कसूर इतना - आरोपियों को गाली-गलौज करने से मना किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. परिवार के साथ अमरावती रोड पर भोजन करने गए एक व्यक्ति ने बगल की टेबल पर जन्मदिन मना रहे युवकों को गाली-गलौज करने से मना करने पर वे आगबबूला हो गए। युवकों ने बियर की बोतल व रॉड से हमला कर एक महिला सहित 3 लोगों को जख्मी कर दिया। युवकों ने परिवार के साथ आई उस दुधमुंही बच्ची का भी ख्याल नहीं किया। इस हमले में वह भी जख्मी हो सकती थी। परिवार भोजन करने गया था : सूत्रों के अनुसार अनंत नगर निवासी विक्रांत राजेश तिवारी अमरावती रोड पर शनिवार की रात नाइट आउल रेस्टाेरेंट में परिवार के साथ भोजन करने गए थे। विक्रांत और उनके भाई आदित्य अपनी पत्नियों और बच्ची के साथ रेस्टोरेंट में भोजन करने पहुंचे थे। रात करीब 1 बजे तिवारी बंधुओं के बगल की टेबल पर कार्तिक नन्नावरे , विशाल शाहू और श्रेनल मेश्राम अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे थे। वह किसी दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे। वे अापस में गालियां दे रहे थे। आदित्य ने उन्हें गालीगलौज करने से मना किया, तो उनमंे से श्रेनल ने उनसे माफी मांगी। इस दौरान कार्तिक खड़ा हो गया और श्रेनल से कहा कि, तू क्यों माफी मांग रहा है। वह औकात की बात करके गालियां देने लगा। आदित्य ने उसे फटकारा तो वह मारपीट करने लगा। यह देख विशाल भी मारपीट करने लगा। विक्रांत मध्यस्थता करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की।

सिर में बोतल लगने से महिला का खून बहने लगा : आरोप है कि, उत्पात मचाने वाले युवकों ने शराब पी रखी थी। विशाल ने आदित्य को बियर की बोतल फेंककर मारी, तो वह उसकी पत्नी के सिर में लगने से खून बहने लगा। रेस्टोरेंट के मालिक ने बीच-बचाव करने आगे आया, तो कार्तिक ने रॉड से विक्रांत पर हमला बोल दिया। विक्रांत हटा, तो रॉड आदित्य की पत्नी को लगी, वह भी जख्मी हो गई। पश्चात सभी युवक जीप में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   2 Oct 2023 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story