Nashik News: 40 घंटो के बाद भी जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी से उठ रही हैं आग की लपटें

40 घंटो के बाद भी जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी से उठ रही हैं आग की लपटें
  • तीन किलोमीटर इलाका खाली करने का आदेश
  • कंपनी की गैस टंकी में विस्फोट
  • 15 किलोमीटर का दायरा हो सकता है प्रभावित

Nashik News. इगतपुरी तहसील के मुंढेगाव स्थित जिंदल पॉलीफिल्म कंपनी की आग 40 घंटो के प्रयासों के बाद भी बेकाबू है। इस आग को काबू करने के लिए नाशिक, ठाणे महानगरपालिका सहित आसपास के नगर परिषद और निजी कंपनियों के करीब 30 दमकल वाहनों की मदद से जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि, पूरा प्रयास कर रहे है, लेकिन आग काबू होती दिखाई नहीं दे रहे है। कंपनी में मौजूद कैमिकल और अन्य सामग्री को आग ने चपेट में ले लिया। प्रशासन ने कंपनी के तीन किलोमीटर दायरे का इलाका खाली कराने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि, कंपनी की गैस टंकी में विस्फोट होने से 15 किलोमीटर का इलाका प्रभावित हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी की मेटालाइजर यूनिट 1,2,3 और पोलिस्टर लाईन A B C D पूरी तरह खाक हुई हैं। जबकी, फिल्म्स और पीव्हीसी मटेरियल यह ज्वलनशील होने के कारण आग लगातार बढ़ रही हैं। विगत 40 घंटो से नाशिक, ठाणे, छत्रपती संभाजी नगर, अहिल्यानगर इस जिले के दमकल वाहनों कि मदद से आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल अर्थात एनडीआरएफ की टीम दाखिल हो चुकी है। फोम और पानी की मदद से आग को नियंत्रित किया जा रहा है। इसके बावजूद आसमान में बड़े पैमाने पर धूआं और आग की लपटें उठती दिख रही है। इस दुर्घटना में कंपनी के दो कर्मीयों के घायल होने की बात कही जा रही है। अगले तीन दिनों तक परिसर की कंपनियां, स्कूल, गांव खाली कराने को कहा गया है।

Created On :   22 May 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story