पन्ना: जिले में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस, लोगों को किया गया जागरुक
- पन्ना जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन
- बीमारी को लेकर लोगों को किया जागरुक
- स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने डेंगू नियंत्रण में प्रदान किया प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। डेंगू रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डेंगू रथ के द्वारा शहरी क्षेत्र पन्ना में माईकिंग एवं पम्पलेट्स वितरण का कार्य किया गया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं जिला मलेरिया कार्यालय सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में डेंगू से बचाव हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर डेंगू कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में चर्चा की गयी। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डेंगू नियंत्रण के संबंध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू के सामान्य लक्षण तेज बुखार के साथ सिर दर्द, मांसपेसियों एवं जोडों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मुख सूखना एवं शरीर में लाल दाने व चिकत्ते होना हैं। उक्त लक्षण दिखने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें।
अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें। डेंगू के जांच व उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है। जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने भी डेंगू से बचाव के उपाय व जागरूकता के बारे में जानकारी दी।
Created On :   17 May 2024 11:58 PM IST