New Delhi News: भाजपा ने कहा - देश की छवि बिगाड़ने वाली रही है राहुल की नीति, चीनी राजदूत से छुप-छुप मिलते

- खुद चीन के राजदूत से छुप-छुप कर मिलते हैं राहुल
- विदेश मंत्री एस जयशंकर की विदेश नीति पर सवाल
New Delhi News. भाजपा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की विदेश नीति पर सवाल उठाने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की पूरी नीति देश की छवि बिगाड़ने, सेना का मनोबल गिराने और भारत की विदेश नीति को कमतर दिखाने में लगी है। चुघ ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर ने एससीओ के मंच से पहलगाम के आतंकी हमले की चर्चा की है, आतंक के समूल नाश पर चर्चा की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी खुद चीन के राजदूत से छुप-छुप कर मुलाकात करते हैं। चीन से गुप्त एमओयू साइन करते हैं, चीन से पैसा लेते हैं और आप हमें विदेश नीति पर भाषण दे रहे हैं। ये बेशर्मी नहीं ताे और क्या है? राहुल गांधी की पूरी नीति देश की छवि बिगाड़ने, सेना का मनोबल गिराने और भारत की विदेश नीति को कमतर दिखाने में लगी है। देश समझ चुका है कि राहुल गांधी का चीन के साथ प्रेम पुराना है”।
दरअसल राहुल गांधी ने एस जयशंकर की विदेश नीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने जयशंकर की चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे विदेश मंत्री सर्कस चला रहे हैं।
Created On :   16 July 2025 8:46 PM IST