New Delhi News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद एक्शन
- रविशंकर प्रसाद, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, श्रीकांत शिंदे समेत सात सांसद करेंगे नेतृत्व
New Delhi News पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए कार्रवाई करने के बाद भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक के नापाक चेहरे को बेनकाब करने की तैयारी में है। केंद्र सरकार ने इसके लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं को शामिल कर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) की नेता सुप्रिया सूले और शिवसेना (शिंदे) नेता श्रीकांत शिंदे समेत अलग-अलग दलों के 7 नेताओं के नेतृत्व वाला यह 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस माह के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा।
संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जदयू सांसद संजय झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे, डीएमके सांसद कनिमोझी और भाजपा सांसद बैजनाथ पांडा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की जानकारी साझा करेगा। इसके पीछे सरकार की यह मंशा है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम उठाया है, उसकी जानकारी वैश्विक समुदाय को दी जाए। इसके साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की हरकतों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष उजागर कर उसे अलग-थलग किया जा सके।
हमारे सुझाए नाम को नहीं शामिल किया गयाः कांग्रेस : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर को शामिल करने पर कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि उसने सरकार को जो चार नाम सुझाए थे, उनमें से किसी को शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 16 मई को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ सैयद नासीर और राजा बरार का नाम दिया था। हालांकि, सरकार ने कांग्रेस के सुझाए नामों की जगह शशि थरूर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में जगह दी।
Created On :   17 May 2025 6:20 PM IST