New Delhi News: ब्रिजटाउन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे बिरला

ब्रिजटाउन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे बिरला
  • 5 अक्तूबर से होना है 68वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन
  • ब्रिजटाउन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे बिरला

New Delhi News. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 से 12 अक्तूबर 2025 तक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। बिरला राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की आम सभा को 'राष्ट्रमंडल: ग्लोबल पार्टनर ' विषय पर संबोधित करेंगे। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य इस सम्मेलन में आयोजित की जा रही सात कार्यशालाओं में भाग लेंगे।

भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति, 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी और सचिव शामिल होंगे। इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ने आज एक अंतर-मंत्रालय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में शिष्टमंडल को जानकारी दी।

Created On :   24 Aug 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story