New Delhi News: सहकार से समृद्धि के विजन को पूरा करने वाली है सहकारिता नीति - 2025

- सहकारी संस्थाओं के लिए वरदान है राष्ट्रीय सहकारिता नीति
- विजन को पूरा करने वाली है सहकारिता नीति
New Delhi News. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 का अनावरण किया है। राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। कई नीति विशेषज्ञों ने भी इस सहकारिता नीति की सराहना की है। शाह ने कहा कि 2034 तक सहकारी क्षेत्र के जीडीपी में योगदान को तीन गुना बढ़ाना, 50 करोड़ सक्रिय सदस्य और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम सहकारिता नीति से संभव होगा। हर तहसील में 5-5 मॉडल सहकारी गांव विकसित करना भी इस नीति का लक्ष्य है। नीति विशेषज्ञ और कोनसुल्ट कोमल की संस्थापक कोमल गुप्ता कहती हैं कि राष्ट्रीय सहकार नीति 2025 सहकारी संस्थाओं को विकसित भारत 2047 की यात्रा में आर्थिक इंजन के रूप में स्थापित करती है।
विशेष रूप से इसका डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और भविष्य की तैयारी की दिशा में ठोस कदम- जैसे सहकारी डेटा प्रौद्योगिकी संरचना का प्रस्ताव, कृषि डेटा प्रौद्योगिकी संरचना के साथ एकीकरण, जेम और ओएनडीसी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग तथा ब्लॉकचेन और आईओटी जैसी प्रौद्योगिकियों को परिपथीय अर्थव्यवस्थ्ज्ञा में लागू करने की योजना सराहनीय है। हालांकि इस नीति को वास्तव में परिवर्तनकारी बनाने के लिए कुछ दीर्घकालिक प्रणालीगत चुनौतियों को भी संबोधित किया जाना आवश्यक है।
Created On :   27 July 2025 4:29 PM IST