- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने नहीं आए...
वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने नहीं आए 1 करोड़ 72 लाख लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार लोगों से बूस्टर डोज लेने का आग्रह कर रही है। लेकिन राज्य में 1 करोड़ 72 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो टीके की एक खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक के लिए नहीं आए। इनमें सबसे ज्यादा लोग पुणे जिले में हैं जहां 16 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दूसरी खुराक नहीं ली। पुणे के बाद ठाणे, मुंबई और नागपुर जिलों में सबसे ज्यादा लोगों ने टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविशील्ड की दूसरी खुराक न लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 6 हजार 403 है जबकि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों की संख्या 32 लाख 46 हजार 108 है। यानी राज्य में कुल 1 करोड़ 72 लाख 52 हजार 511 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है। राज्य के भंडारा जिले में सबसे कम 52657 ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोविशील्ड की दूसरी खुराक नहीं ली है। हिंगोली में भी 71 हजार 417 लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी खुराक नहीं ली। कोवैक्सीन की दूसरी खुराक न लेने के मामले में बुलढाणा दूसरे नंबर पर है और यहां 1 लाख 93 हजार 120 लोग कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने नहीं पहुंचे।
दूसरे डोज से परहेज
जिला कोविशील्ड कोवैक्सीन
नागपुर 872218 96727
औरंगाबाद 570074 95558
नाशिक 516682 101617
अमरावती 460451 122638
बीड 413310 83654
अकोला 306272 64614
चंद्रपुर 218769 54872
तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले जिसमें सर्वाधिक 1765 मरीज मुंबई के हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1881 नए मरीज मिले थे। हालांकि कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुई। राज्य में कोरोना की मृत्युदर 1.87 प्रतिशत है।
Created On :   8 Jun 2022 9:08 PM IST