जलयुक्त शिवार की जांच करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी के वेतन पर खर्च होंगे हर माह 1 लाख 

1 lakh will be spent every month on the salary of former IAS officer
जलयुक्त शिवार की जांच करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी के वेतन पर खर्च होंगे हर माह 1 लाख 
जलयुक्त शिवार की जांच करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी के वेतन पर खर्च होंगे हर माह 1 लाख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में जलयुक्त शिवार योजना के कामों की जांच कर रहे सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार के वेतन और भत्ते पर महाविकास आघाड़ी सरकार प्रति महीने 1 लाख 8 हजार 300 रुपए खर्च करेगी। सोमवार को राज्य सरकार के मृदा व जलसंसाधन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महत्वाकांक्षी जलयुक्त शिवार योजना के तहत हुए कामों के दर्जे को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने गंभीर टिप्पणी की थी। 

इसके मद्देनजर राज्य मंत्रिमंडल ने 14 अक्टूबर 2020 को जलयुक्त शिवार के कामों की खुली जांच कराने का फैसला किया था। इसके आधार पर 1 दिसंबर 2020 को शासनादेश जारी करके सेवानिवृत्त अधिकारी विजयकुमार की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। 14 जनवरी 2021 को शासनादेश जारी कर विजयकुमार की नियुक्ति के शर्तों को निश्चित किया गया था। इसके अनुसार बीते 1 दिसंबर को करार पद्धति के अनुसार नियुक्ति की गई है। 

Created On :   8 Feb 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story