कॉमरेड गोविंद की हत्या के आरोपियों को पकड़वाने पर 10 लाख का इनाम

10 lakh rupees reward on Comrade Govinds killer by government
कॉमरेड गोविंद की हत्या के आरोपियों को पकड़वाने पर 10 लाख का इनाम
कॉमरेड गोविंद की हत्या के आरोपियों को पकड़वाने पर 10 लाख का इनाम

डिजिटल डेस्क, पुणे। कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गोविंद पानसरे की हत्या के दो आरोपियों को पकड़वाने  पर महाराष्ट्र सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। कोल्हापुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नांगरे पाटील ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी विनय पवार तथा सारंग अकोलकर के बारे में पुलिस को सूचना देने पर राज्य सरकार द्वारा इनाम की घोषणा की गई है। पाटील ने कहा कि विशेष जांच द्वारा राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर 17 जुलाई 2017 को गृहविभाग द्वारा यह 10 लाख रुपए का इनाम घोषित करने का आदेश दिया गया। सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

गौरतलब है कि 16 फरवरी 2015 को कोल्हापुर में कॉमरेड गोविंद पानसरे और उनकी पत्नी उमा पानसरे पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई थी। 20 फरवरी को कॉमरेड पानसरे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस मामले में 16 सितंबर 2015 को सनातन संस्था का साधक समीर विष्णु गायकवाड़ तथा 2 सितंबर 2016 को हिंदु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता डॉ. विरेंद्रसिंह शरदचंद्र तावड़े को गिरफ्तार किया गया था। हत्या के मामले में सनातन संस्था के साधक विनय बाबूराव पवार तथा सारंग दिलीप अकोलकर के भी शामिल होने की बात जांच में सामने आई थी।

इस मामले में स्टेट इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट से 020-25634459, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोल्हापुर से 0231-2656163 तथा विशेष जांच पथक के पुलिस उपनिरीक्षक रमेश ढाणे से 9823502777 इन नंबरों पर संपर्क करने का आह्वान किया गया है।

Created On :   3 Aug 2017 4:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story