अयोध्या दौरे के वक्त जुटाए गए पैसों में से बचे थे ये 10 लाख- राऊत के भाई ने दी सफाई   

10 lakhs were left out of the money raised during the Ayodhya tour
अयोध्या दौरे के वक्त जुटाए गए पैसों में से बचे थे ये 10 लाख- राऊत के भाई ने दी सफाई   
छापे में मिला धन अयोध्या दौरे के वक्त जुटाए गए पैसों में से बचे थे ये 10 लाख- राऊत के भाई ने दी सफाई   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापमारी के दौरान बरामद हुए साढ़े 11 लाख रुपयों को लेकर संजय राऊत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राऊत ने दावा किया है कि यह पैसे अयोध्या दौरे के समय इकठ्ठा किए गए पैसों में से बचा हुआ पैसा था जिसे पार्टी फंड में जमा किया जाना था। दरअसल जिस लिफाफे से पैसा मिला उस पर अयोध्या और एकनाथ शिंदे लिखा हुआ था।सुनील राऊत ने कहा कि जिस समय एकनाथ शिंदे, संजय राऊत और पार्टी के दूसरे लोग अयोध्या दौरे पर गए थे लोगों से योगदान लिया गया था। ईडी के छापे में बरामद जो साढे 11 लाख रुपए बरामद हुए उसमें से 10 लाख रुपए अयोध्याय के चंदे वाला है। यह पैसे पार्टी के पास जमा किया जाना था। उन्होंने कहा कि संजय राऊत को पात्रा चाल कहां है इसकी भी जानकारी नहीं है। शिवसेना की आवाज बंद करने और संजय राऊत को गिरफ्तार करने का बहाना चाहिए था इसलिए यह साजिश रची गई है। प्रवीण राऊत की पत्नी से चेक से पैसे लिए गए जो उन्हें बाद में वापस कर दिए गए थे। अगर घोटाला होता तो पैसे नकद लिए जाते। 

स्वप्ना पाटकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर सुनील राऊत ने कहा कि यह सोमैया गैंग की साजिश है। राऊत को गिरफ्तार कर उद्धव ठाकरे को अकेला करने और शिवसेना को खत्म करने के लिए यह योजना बनाई गई है। इसके लिए फर्जी कागजात भी तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘लाउड स्पीकर’ बंद होने के बयान पर सुनील राऊत ने कहा कि ईडी के डर से भाजपा के साथ बैठे विधायकों को यह देखना चाहिए कि किस तरह संजय राऊत किसी भी दबाव में शिवसेना छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।   

मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन

पात्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामलें में शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय राऊत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना कार्यकर्ता लगातार उनके समर्थन और गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को राऊत के भांडुप स्थित घर के बाहर और ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सोमवार को भी ईडी कार्यालय के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता पहुंचे थे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने ज्यादातर लोगों को वहां से हटा दिया। ईडी ऑफिस के बाहर एहतियातन सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। उद्धव ठाकरे सोमवार को राऊत के परिवार से मिलने पहुंचे तब भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। इसके अलावा मुंबई से सटे ठाणे, पालघर, पुणे, नाशिक, औरंगाबाद में भी शिवसैनिकों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।   

Created On :   1 Aug 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story