10 नक्सली समर्थक गिरफ्तार, फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई

10 Maoist supporters arrested, action taken in case of ransom demand
10 नक्सली समर्थक गिरफ्तार, फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई
गड़चिरोली 10 नक्सली समर्थक गिरफ्तार, फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिला पुलिस ने 23 नवंबर को फिरौती मांगने के मामले में 10 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली समर्थकों ने गत 5 नवंबर को अहेरी तहसील के पेरमिली उपपुलिस थाना अंतर्गत आने वाले बांडिया नदी निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माणकार्य ठेकेदार का अपहरण कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। मामले की शिकायत प्राप्त होते ही सुरक्षाबलों ने जाल बिछाकर तहसील के चंद्रा और रापल्ले जंगल परिसर में जाल बिछाकर 10 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार कर विस्फोटक समेत नक्सली सामग्री भी बरामद की। नक्सल समर्थकों को गड़चिरोली कोर्ट ने आगामी 29 नवंबर तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिए हंै। गिरफ्तार आरोपियों में चैनु कोम्मा आत्राम (39), दानु जोगा आत्राम (29), शामराव लखमा वेलादी (45), संजय शंकर वेलादी (39), किशोर लालू सोयाम (34), बाजु केये आत्राम (28), मनिराम बंडू आत्राम (45), जोगा कोरके मडावी (50), लालसु जोगी तलांडे (30) और  बजरंग बंडू मडावी (40) का समावेश है। 
 

Created On :   27 Nov 2022 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story