डेढ़ करोड़ का 10 क्विंटल गांजा पकड़ा  -मिनी ट्रक, दो लग्जरी कार और तीन लाख जब्त ,सब्जियों के नीचे छिपाकर रखा था 

 डेढ़ करोड़ का 10 क्विंटल गांजा पकड़ा  -मिनी ट्रक, दो लग्जरी कार और तीन लाख जब्त ,सब्जियों के नीचे छिपाकर रखा था 
 डेढ़ करोड़ का 10 क्विंटल गांजा पकड़ा  -मिनी ट्रक, दो लग्जरी कार और तीन लाख जब्त ,सब्जियों के नीचे छिपाकर रखा था 

डिजिटल डेस्क  शहडोल । जिला पुलिस ने 10 क्विंटल गांजा पकड़ा है। गांजे को एक मिनी ट्रक में सब्जियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। बाजार में इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। गांजे के साथ एक टाटा 407, दो लग्जरी कार और तीन लाख रुपए की नकदी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उक्त कार्रवाई में जिले के सात थानों के पुलिस बल लगा हुआ था। 
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जिला पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 11 अगस्त को को थाना प्रभारी बुढ़़ार को सूचना मिली थी बदरा निवासी दीपू सिंह तथा बुढ़ार निवासी रोहित शर्मा अपने साथियों के साथ काफी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। गांजे की यह खेप शहडोल, उमरिया होते हुए कटनी ले जाई जा रही है। गांजा एक सफेद रंग के टाटा 407 वाहन में सब्जियों के नीचे भरा है। इसे आगे पीछे दो लग्जरी कारें भी चल रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की थी, तभी पता चला कि वाहन जैतपुर की तरफ निकल गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। थाना अमलाई, धनपुरी, सोहागपुर, कोतवाली, जयसिंहनगर एवं खैरहा थाना प्रभारियों को भी नाकाबंदी के लिए लगाया गया सर्चिंग लगभग 18 घंटे तक जारी रही। 
कसेड़ नदी के पास की घेराबंदी 
12 अगस्त को सूचना मिली कि तीनों गाडिय़ां कसेड़ नदी की ओर से मनीष सिंह के क्रेशर से होते हुए जैतपुर मेन रोड तरफ आने वाली हैं। सूचना पर थाना प्रभारी बुढ़ार अपनी टीम के साथ ग्राम बैरिहा पहुंचे। तभी कसेड़ नदी तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखी। उसके पीछे मिनी ट्रक तथा उसके पीछे एक और कार थी। इन तीनों वाहनों को पुलिस ने घेराबंदी करके रोक लिया। इस बीच अफरा-तफरी के बीच पांच आरोपी भाग निकले। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लिया एवं दो आरोपी पकड़ लिए गए। जब्त किए गए मिनी ट्रक से 10 क्विंटल (1000 किलो) गांजा बरामद हुआ है। 
इन पर हुई कार्रवाई 
कपिल सोनी पिता सुरेश प्रसाद सोनी निवासी ग्राम सकोला थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर, अरुण कुमार शर्मा पिता श्यामचरण शर्मा निवासी ग्राम बूटी, थाना सदर, रांची, झारखण्ड गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं दीपक सिंह उर्फ  दीपू सिंह निवासी ग्राम बदरा जिला अनूपपुर, रोहित शर्मा निवासी बुढ़ार शहडोल, दीपू बर्मन निवासी बुढ़ार शहडोल, लाला पटहा निवासी अनूपपुर और झिंगालाल निवासी गौरेला छग फरार हैं। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबढ़ किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा प्रति आरोपी 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अपराधियों के विरुद्ध शहडोल एवं अनूपपुर जिले में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।  
जब्त किया गया माल 
1000 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी18 सी 1275), टाटा 407 वाहन  (जेएच 01 सीएक्स 7248) इनोवा कार (एमपी 18 सी 5415) 5 मोबाइल, लायसेंस, एटीएम कार्ड, नगदी रकम 3 लाख 13 हजार रुपए तथा 310 किलोग्राम सब्जियां कुल कीमत 1 करोड़ 89 लाख रुपए की जब्ती हुई है। 

Created On :   13 Aug 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story