पुणें में चोरी हुए 10 मोबाइल टॉयलेट बरामद, दूसरी बस्ती वाले कर रहे थे इस्तेमाल

10 stolen mobile toilets are recovered, used by other colony residents
पुणें में चोरी हुए 10 मोबाइल टॉयलेट बरामद, दूसरी बस्ती वाले कर रहे थे इस्तेमाल
पुणें में चोरी हुए 10 मोबाइल टॉयलेट बरामद, दूसरी बस्ती वाले कर रहे थे इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, पुणे। ताथवड़े इलाके से चोरी हुए 10 मोबाइल टॉयलेट्स सोनवणे बस्ती की गुजर चॉल के पीछे पाए गए। हिंजवड़ी पुलिस ने इन टॉयलेट्स को बरामद कर लिया है। हालांकि इनकी चोरी किसने की, इसका कोई पता नहीं चल सका है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ताथवड़े में 10 मोबाइल टॉयलेट्स लगाए थे। लेकिन पिछले हफ्ते टॉसलेट्स की चोरी हो गई थी। जिससे इलाके में खलबली मच गई थी। इतने बड़े टॉयलेट ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा था। हिंजवड़ी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

कर्मचारी ने दी सूचना  
रविवार को मनपा के सफाई कर्मचारी सोनवणे बस्ती में सेफ़्टी टैंक की सफाई के लिए गए थे, तब उन्हें गुजर चॉल के पीछे चोरी हुए टॉयलेट नजर आए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को और अधिकारियों ने हिंजवड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उक्त जगह जाकर सभी टॉयलेट बरामद कर लिए हैं। इन टॉयलेट को इलाके में इस्तेमाल भी किया जा रहा था, यह जानकारी  सामने आई है। कानूनी कार्रवाई के बाद बरामद किए गए टॉयलेट मनपा को सौंपे जाएंगे। 
 

Created On :   16 May 2018 7:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story