- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 100 belly-bridge will be built in 82 villages of Naxal-hit Gadchiroli
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सलग्रस्त गड़चिरोली के 82 गांवों में बनेंगे 100 बेली-ब्रिज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले चार वर्ष में और स्वतंत्रता के बाद पहली बार ही नक्सलग्रस्त व आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के विकास के लिए सर्वाधिक निधि उपलब्ध करायी गयी। गड़चिरोली के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। बारिश के मौसम में जिला मुख्यालय के संपर्क से कटने वाले 82 गांवों के लिए जल्द ही 100 बेली-ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। यह आश्वासन प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया। गड़चिरोली के सोनापुर में कृषि महाविद्यालय की नई इमारत का लोकार्पण, प्रमुख पुलों का उद्घाटन, महामार्ग का ई-भूमिपूजन व विभिन्न लाभार्थियों को सामग्रियों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय वे बोल रहे थे।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि, प्रदेश में सिंचाई सुविधा पहुंचाने किसानों के लिए 11 हजार कुएं मंजूर किए गए हैं। कुओं के साथ मोटर पंप और बिजली आपूर्ति भी करायी जा रही है। इस कार्य में गड़चिरोली जिले को प्राथमिकता दी जा रही है। गोदावरी, प्राणहिता व इंद्रावती नदी के पुल का निर्माणकार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने इस समय दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में यह सरकार पूरी तरह सफल होने की जानकारी भी उन्होंने इस समय दी। इस समय उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान बंगाली समुदाय को जमीन के पट्टों समेत एटापल्ली के सुरजागढ़ परियोजना के 20 सुशिक्षित बेरोजगारों को ट्रकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने की। कार्यक्रम में आदिवासी विकास व वन राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री अंब्रीशराव आत्राम, सांसद अशोक नेते, जिला परिषद अध्यक्ष योगिता भांडेकर, विधायक रामदास आंबटकर, विधायक डा. देवराव होली, कृष्णा गजबे, कीर्तिकुमार भांगडिया, नगराध्यक्ष योगिता पिपरे, विभागीय आयुक्त डा. संजीव कुमार, मुख्य वनसंरक्षक डब्ल्यू. आई. एटबॉन, जिलाधिकारी शेखर सिंह, पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. विजय राठौड, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, बाबूराव कोहले आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिलाधीश शेखर सिंह ने की। संचालन रेणुका देशकर ने किया तथा उपस्थितों का आभार जिला सूचना अधिकारी प्रशांत दैठणकर ने माना।
नक्सली विकास की मुख्य धारा से जुड़ें : गडकरी
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने नक्सलियों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि, पहली बार ही गड़चिरोली जिले में 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से महामार्ग का निर्माण किया जा रहा है। 20 वर्ष से लंबित विभिन्न विकास कार्यों को इस सरकार ने हरी झंडी दी है। जिले के सभी गांवों को बिजली से प्रकाशमान करने के साथ जलापूर्ति सुविधा व बुनियादी सुविधाओं का आवंटन किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में नक्सली तांडव : पांच को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगल में पुलिस और नक्सली मुठभेड़, तुलसी डोंगरी से महिला नक्सली का शव बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सलियों का खौफ: 3 ग्रामीणों की हत्या के बाद पुलिस स्टेशन में रह रहा पूरा गांव
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में नक्सलियों ने की तीन लोगों की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सलियों पर लगाम, 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर