नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला सहकारी बैंक के लिए 100 करोड़

100 Crore for Nagpur, Wardha and Buldhana District Cooperative Banks
नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला सहकारी बैंक के लिए 100 करोड़
नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला सहकारी बैंक के लिए 100 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को वित्तीय सहायता व विलय के लिए 100 करोड़ रुपए कैपिटल पूंजी के रूप में देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। गुरुवार को प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। राज्य सहकारी बैंक ने आर्थिक संकट से जूझ रही नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को चालने और बाद में इन बैंकों के विलय की जिम्मेदारी ली है। राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने तीनों जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दैनिक कामकाज में होने वाली मुश्किल व किसानों को कर्ज न दिए जा सकने के कारण सहकार आयुक्त को पत्र लिखा था। इसके अनुसार सरकार ने यह मंजूरी दी है। 

इससे पहले नागपुर में 2 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विदर्भ के नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की आर्थिक स्थिति की समीक्षा बैठक की थी। बैठक में तीनों बैंकों के बकाया और एनपीए का प्रमाण बहुत ज्यादा होने के कारण बैंकों का दैनिक कामकाज चलाना मुश्किल होने की बात सामने आई थी। इस वजह से तीनों जिलों में किसानों को खेती के लिए कर्ज नहीं मिल पा रहा था। इसके मद्देनजर राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने आर्थिक संकट से जूझ रही नागपुर, वर्धा और बुलढाणा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को चलाने और बाद में बैंकों के विलय पर सहमति जताया था। 

Created On :   10 Jan 2019 10:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story