- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 100 crore recovery Case: Former Home Minister Deshmukh questioned for nine hours
दैनिक भास्कर हिंदी: 100 करोड़ वसूली मामला : पूर्व गृहमंत्री देशमुख से नौ घंटे तक हुई पूछताछ, सीबीआई ने जारी किया था समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोपों की छानबीन कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से गुरूवार को करीब नौै घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए देशमुख सुबह 10 बजे ही मुंबई के सांताक्रूज पूर्व इलाके में स्थित डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंच गए थे। सीबीआई के सवालों के जवाब देकर बाहर निकले देशमुख ने मीडिया से बात नहीं की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई के एसपी डर्जे के अधिकारियों अभिषेक दुलार और किरण एस ने देशमुख से पूछताछ की। मामले में दूसरे लोगों के बयान के आधार पर देशमुख से पूछे जाने वाले सवालों की लंबी सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी। सीबीआई ने यह जानने की कोशिश की कि क्या देशमुख ने सचिन वाझे और दूसरे पुलिस अधिकारियों को मुंबई के बार और रेस्टारेंट से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली करने को कहा था। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर दावा किया था कि देशमुख ने वाझे और दूसरे पुलिस अधिकारियों से मुंबई के 1750 बार और रेस्टारेंट से हर एक से 2 से 3 लाख रुपए हर महीने वसूलने को कहा था।
सिंह ने मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए सीबीआई जांच की भी मांग की थी। जिसके बाद अदालत ने सीबीआई को 15 दिन में मामले की प्राथमिक जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इस मामले में सिंह, वाझे के अलावा देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे, निजी सहायक कुंदन शिंदे, डीसीपी राजू भुजबल, एसीपी संजय पाटील, बार मालिक महेश शेट्टी और वकील जयश्री पाटील के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है। बता दें कि सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया था कि देशमुख ने डीसीपी भुजबल और एसीपी पाटिल को भी अपने सरकारी आवास पर बुलाकर जबरन वसूली की बात कही थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि देशमुख से सुबह 10 बजे से शाम करीब साढ़े छह बजे तक पूछताछ की गई। इसके बाद भी देशमुख कुछ घंटों तक डीआरडीओ गेस्टहाउस में मौजूद थे क्योंकि बयान तैयार कर उस पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। सूत्रों के मुताबिक देशमुख ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने वाझे या किसी और पुलिस अधिकारी को जबरन वसूली के निर्देश नहीं दिए थे। वही बयान के अध्ययन के बाद सीबीआई इस बात का फैसला करेगी कि देशमुख को दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुलाना है या नहीं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 100 करोड़ की वसूली के आरोपों को लेकर राज्य पूर्व गृहमंत्री देशमुख को सीबीआई ने भेजा समन
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर 72 घंटों में फैसला लेंगे- देशमुख
दैनिक भास्कर हिंदी: तो फिर से मंत्री बनेंगे अनिल देशमुखः पाटील
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बड़ा झटका, अपील हुई खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: परमबीर के बाद वझे का लेटर बम: कहा- परिवहन मंत्री अनिल परब ने भी दिया था वसूली का टारगेट, नौकरी बचाने के लिए देशमुख ने मांगे थे 2 करोड़