सरकारी योजनाओं को पलीता - सिरोंचा में 100 अधिक छात्राओं ने छोड़ा स्कूल

100 more girls left school in Sironcha
सरकारी योजनाओं को पलीता - सिरोंचा में 100 अधिक छात्राओं ने छोड़ा स्कूल
सरकारी योजनाओं को पलीता - सिरोंचा में 100 अधिक छात्राओं ने छोड़ा स्कूल

डिजिटल डेस्क, गडचिरोली। सरकारी योजनाओं को किस तरह पलीता लगाया जा रहा है, जिसका अंदाजा ताजा मामले से लगाया जा सकता है। जहां घटिया दर्जे का खाना परोसने और महिला वार्डन न मिलने से नाराज 100 से ज्यादा छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया है। मामला सरोंचा के सामाजिक न्याय विभाग के निवासी स्कूल का हैं, जो साल 2013 से कार्यन्वित हैं।

Created On :   21 July 2019 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story