- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन - प्रदेश का...
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन - प्रदेश का तीसरा जिला बन गया शहडोल
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोविड वैक्सीनेशन में जिले ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इंदौर, भोपाल के बाद शहडोल प्रदेश स्तर पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) वाला तीसरा जिला बन गया है। प्रक्रिया के अनुसार शुक्रवार को जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सामने इसका प्रस्ताव रखकर शासन को भेज दिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे के अनुसार जिले के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिले में कुल 7 लाख 41 हजार 448 को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसके विपरीत सभी पात्र 6 लाख 86 हजार 530 व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। बीएलओ से घर-घर कराए गए सर्वे के अनुसार सूची में शामिल 8900 लोग मृत हो चुके हैं। वहीं 11 हजार गर्भवती महिलाएं हैं। अन्य लोग अलग-अलग कारणों से जिला छोड़ चुके हैं या जिले से बाहर हैं।
जनपद व निकायों से लिए प्रमाण पत्र
डॉ. अंशुमन सोनारे ने बताया कि इस संबंध में सभी पांच जनपद पंचायतों एवं सात नगरीय निकायों से निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र लिए गए हैं। यह प्रमाणपत्र घर-घर में बीएलओ द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है। बता दें कि प्रदेश में पहला शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड पंचायत शहडोल जिले का जमुई था। वहीं पहला शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड संभागीय मुख्यालय शहडोल था। इसके बाद सभी नगरीय निकाय वैक्सीनेटेड हुए और फिर एक-एक कर सभी जनपद पंचायतों में पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
राज्य शासन को भेजा गया प्रस्ताव
बीएलओ से कराए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रस्ताव संबंधित निकाय और जनपद पंचायतों ने ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष रखा था। इसके बाद इसे समग्र रूप से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के समक्ष रखा गया और शासन को भेज दिया गया है। शहडोल के बाद हरदा जिले ने भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रस्ताव भेज दिया है। इस तरह प्रदेश में अब चार जिले शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो गए हैं। इंदौर, भोपाल, शहडोल और हरदा। टीकाकरण अधिकारी के अनुसार जिले में अब तक 31 फीसदी लोगों यानि 2 लाख 35 हजार को सेकेंड डोज भी लग चुकी है।
वैक्सीनेशन की स्थिति
क्षेत्र टीकाकरण
ब्यौहारी ब्लॉक 133049
जयसिंहनगर ब्लॉक 116171
गोहपारू ब्लॉक 73205
बुढ़ार ब्लॉक 166698
सोहागपुर ब्लॉक 121469
शहडोल अर्बन 75437
Created On :   25 Sept 2021 4:36 PM IST