महाराष्ट्र की जेलों में 104 कैदी और 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अकोला जेल में 69 संक्रमित

104 prisoners and 20 employees Corona positive in Maharashtra jails
महाराष्ट्र की जेलों में 104 कैदी और 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अकोला जेल में 69 संक्रमित
महाराष्ट्र की जेलों में 104 कैदी और 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अकोला जेल में 69 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अकोला जिला जेल के फिलहाल सबसे ज्यादा 69 कैदी कोरोना संक्रमित हैं। यहां तैनात एक जेलकर्मी भी कोरोना पॉसिटिव है। इसके बाद मुंबई केंद्रीय कारागार का नंबर आता है जहां की 30 कैदी और पांच जेल कर्मी अब भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं।  फिलहाल राज्य की जेलों में बंद 104 कैदी और 20 जेल कर्मी कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। महाराष्ट्र कारागार विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य की जेलों में बंद कुल 363 कैदी और 102 जेल कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से चार कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते जान भी जा चुकी है। राहत की बात यह है कि  कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों में से 255 कैदी और 82 जेलकर्मी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

255 कैदी हो चुके हैं ठीक

अब तक मुंबई केंद्रीय कारागार के सबसे ज्यादा 181 कैदी और 44 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमे से 151 कैदी और 39 जेलकर्मी इस बीमारी से उबर चुके हैं। औरंगाबाद केंद्रीय कारागार के भी 29 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 26 अब ठीक हो चुके हैं इस जेल में तैनात 25 जेलकर्मी भी कोरोना संक्रमित थे जिनमें से 22 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। धुले जिला जेल के 4 बाधित कैदियों में से 3 ठीक हो चुके हैं जबकि 1 की जान चली गई है।  इसके अलावा तलोजा केंद्रीय कारागार के दो कैदियों और येरवडा के एक कैदी की जान कोरोना संक्रमण ने ले ली है।  

Created On :   2 July 2020 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story