आमगांव कृषि उपज मंडी चुनाव के लिए आए 106 नामांकन 

106 nominations came for Amgaon agricultural produce market elections
आमगांव कृषि उपज मंडी चुनाव के लिए आए 106 नामांकन 
गोंदिया आमगांव कृषि उपज मंडी चुनाव के लिए आए 106 नामांकन 

डिजिटल डेस्क, आमगांव (गोंदिया) | आमगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के आगामी 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन आज 3 अप्रैल तक 18 संचालक पदों के लिए कुल 106 नामांकन दाखिल किए गए। यह चुनाव राजनितिक दलों के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाने लेकिन सभी राजनितिक दल अपनी-अपनी पैनलों के माध्यम से अपने उम्मीदवारों को उतारकर सहकार क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण समिति पर कब्जा करने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा देती है। इस चुनाव के परिणाम ग्रामीण क्षेत्र में किसानों पर किस पार्टी का कितना प्रभाव है यह भी प्रदर्शित करता है। इस चुनाव में आमगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव के लिए भाजपा एवं राकांपा के बीच गठबंधन होने की जानकारी मिली है, लेकिन पता चला है कि इस गठबंधन से भाजपा में भी अंदरूनी असंतोष निर्माण हो गया है। कृषि उपज मंडी के चुनाव में किसानों को चुनाव लड़ने का अधिकार मिलने से यह चुनाव दिलचस्प होने के साथ-साथ यहां चुनावी समीकरण भी बिगड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। नामांकन की वापसी के बाद ही अंतिम चित्र स्पष्ट होगा कि किस निर्वाचन क्षेत्र में संचालक पदों के लिए कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होंगी एवं 6 से 20 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा एवं 28 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के बाद तीन दिनों के अंदर मतगणना की जाएगी। 
 

Created On :   4 April 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story