महाराष्ट्र में रद्द नहीं गई हैं 10वीं-12 वीं की परीक्षा, तमिलनाडु सरकार के फैसले का होगा अध्ययन

10th-12th examination is not canceled in Maharashtra
महाराष्ट्र में रद्द नहीं गई हैं 10वीं-12 वीं की परीक्षा, तमिलनाडु सरकार के फैसले का होगा अध्ययन
महाराष्ट्र में रद्द नहीं गई हैं 10वीं-12 वीं की परीक्षा, तमिलनाडु सरकार के फैसले का होगा अध्ययन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से घोषित कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं। प्रदेश की स्कूली शिक्षा वर्षा गायकवाड ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया। गायकवाड ने कहा कि सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। राज्य में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं होंगी। गायकवाड ने कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड का कहना है कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं ली जा सकती है। इसलिए परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित करनी होगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को किस प्रकार से सहूलियतें दी जा सकती हैं। इस पर शिक्षा विभाग की ओर से अध्ययन शुरू है। गायकवाड ने कहा कि राज्य में कक्षा 1 से 8 वीं तक और कक्षा 9 वीं व 11 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए क्या फैसला लिया जाना चाहिए। इस पर संबंधितों से राय मांगी जा रही है। सरकार परीक्षाओं के बारे में तमिलनाडु सरकार के फैसले का भी अध्ययन करेगी। गायकवाड ने कहा कि सोलापुर और वाशिम में विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए सरकार की ओर से स्कूलों को बंद करने का फैसला स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। इसके अनुसार कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कुछ समाचार चैनलों पर इस तरह की खबरे प्रसारित की गई थी कि तमिलनाडू की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी 10वीं व 12 वी की बोर्ड परीक्षा रद्द होने के आसार हैं। इसके बाद स्कूली शिक्षामंत्री गायकवाड ने यह स्पष्टिकरण दिया।  

Created On :   26 Feb 2021 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story