स्कूल स्तर पर नहीं आयोजित होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं - गायकवाड

10th-12th examinations will not be held at school level - Gaikwad
स्कूल स्तर पर नहीं आयोजित होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं - गायकवाड
स्कूल स्तर पर नहीं आयोजित होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं - गायकवाड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को स्कूल के स्तर पर आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गुरुवार को गायकवाड ने कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड ने कह दिया है कि कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं परीक्षाएं स्कूल के स्तर पर आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं लंबे समय तक चलती हैं। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण महाराष्ट्र बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को अस्वीकार कर दिया है। 

गायकवाड ने कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल एक से दो दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले राज्य के मुख्याध्यापकों के संगठन ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा को स्कूल के स्तर पर लेने की मांग सरकार से की थी। 

गैर अनुदानित स्कूलों को अनुदान का फैसला जल्द

इस बीच स्कूली शिक्षामंत्री गायकवाड ने कहा कि राज्य में गैर अनुदानित स्कूलों को 20 और 40 प्रतिशत के अनुसार अनुदान देने के लिए जल्द फैसला ले लिया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। वहीं स्कूलों को अनुदान देने की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे शिक्षकों से मनसे नेता अमित ठाकरे ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मनसे का अनुदान मिलने तक आंदोलन को समर्थन रहेगा। अमित ने शिक्षा मंत्री गायकवाड को भी ज्ञापन सौंपा। 

Created On :   11 Feb 2021 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story