10वी और 12वी की परीक्षा स्थगित - जून में दसवीं और 12वीं का एक्जाम मई के अंत में होगा शुरू

10th and 12th exam postponed, It will be held in end of May and staring of June
10वी और 12वी की परीक्षा स्थगित - जून में दसवीं और 12वीं का एक्जाम मई के अंत में होगा शुरू
10वी और 12वी की परीक्षा स्थगित - जून में दसवीं और 12वीं का एक्जाम मई के अंत में होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आखिरकार महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा टालने का फैसला लिया है। अब 12वीं की परीक्षा मई माह के अंत तक और 10वीं की परीक्षा जून महीने में शुरू होगी। राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि परीक्षा के लिए नया टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। सोमवार को स्कूली शिक्षा मंत्री श्रीमती गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में छात्रों की सेहत की सुरक्षा के मद्देनजर महा विकास आघाडी सरकार ने यह परीक्षा टालने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के परीक्षा बोर्ड ने जो फैसला लिया है, उसे दूसरे एजुकेशन बोर्ड भी माने। गायकवाड़ ने कहा कि अब 10वीं की परीक्षा जून और 12वीं की परीक्षा मई के अंत तक होगी, जिससे उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को परेशानी न हो। शिक्षामंत्री ने कहा कि परीक्षा को लेकर जनप्रतिनिधियों, प्रधानाचार्यो सहित विभिन्न संगठनों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके पहले पहली से आठवीं और नौंवी और ग्यारहवीं के छात्रों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला लिया गया था।  

Created On :   12 April 2021 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story