विधायक रवि राणा सहित 11 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

11 including MLA Ravi Rana booked for attempt to murder
विधायक रवि राणा सहित 11 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
अमरावती मनपा आयुक्त स्याही फेंकने का मामला विधायक रवि राणा सहित 11 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर पर बुधवार काे हमला करने तथा स्याही फेंकने के मामले में  पुलिस द्वारा प्राथमिक स्तर पर की गई जांच व सीसीटीवी फुटेज, कुछ गवाहों के बयान के आधार पर विधायक रवि राणा सहित 11 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें  पुलिस द्वारा प्रशासकीय अधिकारी की हत्या का प्रयास किए जाने जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। 11 नामजद आरोपियों में से पांच आरोपियों को को कड़ी पुलिस सुरक्षा में जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जबकि तीन महिला सहित कुल 6 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कुछ दिनों पहले विधायक रवि राणा की ओर से वायरल किए गए उस वीडिओ क्लिप को भी आधार बनाया गया। जिसमें मनपा आयुक्त को ऐडा कहते हुए नासमझ होने की बात कही गई थी। रवि राणा ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ उसमें मेरा और मेरी पार्टी का कोई लेनादेना नहीं  है। घटना के वक्त मैं दिल्ली जाने के लिए विमान में था। मुझे किसी भी तरह  अपराधिक मामले में फंसाकर जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है और यह सबकुछ राज्य के मुख्यमंत्री की इच्छा से किया जा रहा है। शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि राज्यपाल को इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता रद्द करनी चाहिए।  

Created On :   10 Feb 2022 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story