सिंदुरी भर्री में 11 वर्षीय बालक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, कमरे में मिला शव

11-year-old boy brutally murdered with ax in Sinduri Bhari, dead body found in room
सिंदुरी भर्री में 11 वर्षीय बालक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, कमरे में मिला शव
सिंदुरी भर्री में 11 वर्षीय बालक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, कमरे में मिला शव


डिजिटल डेस्क शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदुरी भर्री में शनिवार को 11 वर्षीय बालक की अज्ञात ने निर्मम हत्या कर दी। बालक का शव कमरे के अंदर मिला, जिसके गर्दन में घातक वार किया गया है। पुलिस को इसकी सूचना शाम 7.30 बजे बाद मिली। थाने से टीआई व एफएसएल विशेषज्ञ पहुंचे।
जानकारी के अनुसार सिंदुरी भर्री के ठाकुर बाबा टोला निवासी घोगई बैगा अपने 11 साल के बेटे अमर बैगा के साथ रहता था। काम के सिलसिले में रोज की तरह घोगई बैगा शहडोल आ गया था। काम से शाम को घर लौटा। जिसने देखा कि घर के मुख्य कमरे का दरवाजा आधा खुला हुआ है। अंदर देखा तो पैरों के नीचे से जमीन घिसक गई, क्योंकि जमीन पर उसके बेटे अमर की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पास में ही खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी थी। उसने आस पड़ोस के लोगों को बताया। लोग पहुंचे तो देखा कि अमर के गर्दन में दाहिने तरफ से वार किया गया है। शायद किसी ने पीछे से वार किया होगा।
लोगों ने डायल 100 को फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सोहागपुर थाने से पुलिस बल शाम करीब 7.45 बजे रवाना हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि मौके पर टीआई पहुंच चुके हैं। मामला हत्या का ही है। पुलिस जांच कर रही है।

Created On :   27 Dec 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story