नागपुर सहित पांच शहरों में शुरु हुई 112 हेल्पलाइन, पुलिस से ले सकेंगे मदद 

112 helplines started in five cities including Nagpur
नागपुर सहित पांच शहरों में शुरु हुई 112 हेल्पलाइन, पुलिस से ले सकेंगे मदद 
नागपुर सहित पांच शहरों में शुरु हुई 112 हेल्पलाइन, पुलिस से ले सकेंगे मदद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने उप राजधानी नागपुर सहित राज्य के पांच शहरों के लिए आपातकालपीन हेल्पलाइन नंबर 112 शुरु कर दिया है। यह हेल्पलाईन नंबर संकट से जूझ रहे लोगों को पुलिस से संपर्क करने में मदद करेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई, नई मुंबई, ठाणे, नागपुर और पुणे में संकट से जूझ रहे लोग अपने फोन से हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करके राज्य में पुलिस से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आगामी चरण में पुलिस (100), अग्निशमन विभाग (101), चिकित्सा (108) और संकट से जूझ रही महिलाओं की सहायता (1090) जैसी आपात सेवाओं को भी 112 हेल्पलाइन नंबर के साथ समाहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकल आपात प्रतिक्रिया नंबर को पांच शहरों में सक्रिय किया गया है और निकट भविष्य में राज्य के विभिन्न हिस्सों में यह सेवा शुरू की जाएगी। राज्य के शेष शहरों को इस सेवा से जोड़ने का काम भी जारी है। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर किया गया फोन आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के पास जाता है और वहां से पुलिस अधिकारियों को इससे जोड़ दिया जाता है ताकि नागरिकों की मदद की जा सके। कॉल आने पर करीब आठ मिनट में कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है और धीरे-धीरे सेवा में सुधार किया जाएगा।
 

Created On :   12 Jun 2020 3:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story