- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले, गौतम...
12 आईएएस अधिकारियों के तबादले, गौतम बने पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने शनिवार को 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। आईएएस अधिकारी मनीषा खत्री को अमरावती जिला परिषद का मुख्यकार्यकारी अधिकारी(सीईओ) बनाया गया है। अब तक इस पद पर कार्यरत किरण कुलकर्णी को पुणे स्थित आदिवासी शोध व प्रशिक्षण संस्थान के आयुक्त पद पर भेजा गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वित्त विभाग के प्रधान सचिव विजय कुमार गौतम को मंत्रालय में ही पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। गौतम को हाल ही में आईटी विभाग के प्रधान सचिव के पद से वित्त विभाग में भेजा गया था।
केंद्रेकर औरंगाबाद के आयुक्त बने, खत्री अमरावती की सीईओ
महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल कार्पोरेशन (एमआईडीसी) के संयुक्त मुख्य अधिकारी एए घुलाने को वर्धा जिला परिषद के मुख्य अधिकारी के रुप में तैनात किया गया है। पुणे में स्पोर्टस व यूथ कमीशनर के रुप में कार्यरत एसएन केंद्रेकर को औरंगाबाद विभागीय आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अब तक इस पद पर नियुक्त पीएन भापकर को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा नंदुरबार की सहायक जिला अधिकारी व प्रोजेक्ट आफिसर नीमा आरोरो को जालना जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भेजा गया है। भंडारा के सहायक जिला अधिकारी-प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी पृथ्वीराज बीपी को परभणी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भेजा गया है।
येदगे को बीड जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया
नाशिक के सहायक जिला अधिकारी और प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी अमोल येदगे को बीड जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। मंजूलक्ष्मी को सिंधुदुर्ग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भेजा गया है। अहेरी (गढचिरोली) के सहायक जिलाधिकारी व प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी सचिन ओमबेसे को इसू पद पर गढचिरोली भेजा गया है।
घुलाने वर्धा जिला परिषद के नए सीईओ
महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन (एमआईडीसी) के संयुक्त मुख्य अधिकारी एए घुलाने को वर्धा जिला परिषद के सीईओ के रूप में तैनात किया गया है। भंडारा के सहायक जिला अधिकारी-प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी पृथ्वीराज बीपी को परभणी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भेजा गया है। अहेरी (गड़चिरोली) के सहायक जिलाधिकारी व प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी सचिन ओमबेसे को इसी पद पर गड़चिरोली भेजा गया है।
Created On :   4 Feb 2018 3:17 PM IST