गलत दिशा में वाहन चलाने पर दो महीनों में 12 हजार एफआईआर

12 thousand FIRs in two months for driving in wrong direction
गलत दिशा में वाहन चलाने पर दो महीनों में 12 हजार एफआईआर
सख्ती गलत दिशा में वाहन चलाने पर दो महीनों में 12 हजार एफआईआर

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पिछले दो महीने में 12 हजार 390 वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा बिना हेलमेट के वाहन चलाने के मामले में भी 4214 लोगों पर कार्रवाई हुई है। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त की कुर्सी संभालने के बाद पांडे लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं। पांडे के मुताबिक लगातार कोशिशों के बावजूद लोग नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं इसलिए जल्द ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतारे जाएंगे। इसके अलावा मुंबई के सड़कों किनारे लावारिश पड़े खटारा वाहनों को भी पुलिस हटा रही है। पिछले दो महीने में ऐसे 13 हजार 430 वाहनों को सड़कों से हटाया जा चुका है। हाउसिंग सोसायटियों के झगड़े निपटाने के लिए पांडे ने हर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस इंस्पेक्टर इसी काम के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डरों के खिलाफ भी पुलिस और सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। मुंबई पुलिस शहर में फैले नशे के कारोबार के खिलाफ भी सख्ती बरत रही है। पिछले सप्ताह महानगर में 21 मामलों में 30 लाख रुपए से ज्यादा के ड्रग्स और 18 मामलों में 81 लाख रुपए का अवैध गुटखा जब्त कर चुकी है। 

 

Created On :   16 May 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story