- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बुढ़ार में पकड़ा गया 12 टन कबाड़ -...
बुढ़ार में पकड़ा गया 12 टन कबाड़ - वाहन सहित जब्त कर पुलिस कर रही जांच
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में कबाड़ का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुढ़ार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन से 12 टन कबाड़ जब्त किया है। यह कार्रवाई बस स्टैण्ड के पास सुनील जैन बड्डे जैन के ठीहे में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां से अवैध रूप से कबाड़ निकलने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो वाहनों में लदा कबाड़ जब्त किया। जिसमें सायकल आदि के टूटे-फूटे पार्ट व अन्य प्रकार के कबाड़ मिले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को जब्त किया गया है तथा कबाड़ की वैधता के बारे में जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी थानों को निर्देशित किया है कि कबाड़ के अवैध धंधे पर नजर रखें तथा कार्रवाई करें। किसी प्रकार की पुलिस की संलिप्तता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   23 Dec 2020 6:53 PM IST