12 टे्रनों का बदलेगा मार्ग -  19 मार्च से 20 दिन बनारस नहीं जाएगी कामायनी 

12 trains will change the route - 20 days from March 19, Banaras will not go Kamayani
12 टे्रनों का बदलेगा मार्ग -  19 मार्च से 20 दिन बनारस नहीं जाएगी कामायनी 
12 टे्रनों का बदलेगा मार्ग -  19 मार्च से 20 दिन बनारस नहीं जाएगी कामायनी 

 डिजिटल डेस्क सतना। प्रयागराज - फाफामऊ रेल खंड पर रेल दोहरीकरण के मद्देनजर  16 मार्च से 7 अप्रैल तक नियमित रेल यातायात प्रभावित होगा। इस दौरान अलग-अलग तय तिथियों के दौरान जहां 8 यात्री गाडिय़ां रद्द रहेंगी। वहीं 12 टे्रनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि 19 मार्च से 7 अप्रैल तक अप-डाउन ट्रैक पर कामायनी एक्सप्रेस भी प्रयागराज से वाराणसी के बीच रद्द रहेगी। एलटीटी - वाराणसी- एलटीटी प्रयागराज से मुंबई के बीच चलेगी।  
 कब-कौन रहेगी कैंसिल :
 * रत्नागिरी एक्सप्रेस (एलटीटी - मडुआडीह-12165) : 26 मार्च, 27-30 मार्च , 2 अप्रैल और 3- 6 अप्रैल 
 * रत्नागिरी एक्सप्रेस (मडुआडीह-एलटीटी- 12166): 27 मार्च, 28-31 मार्च  ,3 अप्रैल, 4 और 7 अप्रैल 
 * गंगा-कावेरी (छपरा-चेन्नई- 12670)  :  23 मार्च, 25-30 मार्च और 1-6 अप्रैल 
 * गंगा-कावेरी ( चेन्नई- छपरा-12669) :  21 मार्च, 23, 28-30 मार्च और 4 अप्रैल   
 * काशी एक्सप्रेस ( एलटीटी -गोरखपुर- 15017 ) : 22-26 मार्च से 9 अप्रैल तक 
* काशी एक्सप्रेस (गोरखपुर-एलटीटी-15018): 20-24 मार्च से 7 अप्रैल तक 
 * सारनाथ एक्सप्रेस (छपरा-दुर्ग-15159 ): 15  मार्च से 7 अप्रैल तक  
 * सारनाथ एक्सप्रेस (दुर्ग -छपरा-15160) : 16  मार्च से 8 अप्रैल तक 
 ये चलेंगी डायवर्टेड रुट पर 
 यशवंतपुर -लखनऊ एक्सपे्रस (22684) : 26 मार्च और 2 अप्रैल 
 एलटीटी-फैजाबाद  सुपरफास्ट (22103) : 23-30  मार्च और 6 अप्रैल 
 फैजाबाद-एलटीटी सुपरफास्ट ( 22104) : 24-31 मार्च  
* (अप-डाउन : मानिकपुर -ओहन चित्रकूट धाम कर्वी , बांदा और कानपुर के रास्ते )  
एलटीटी-गोरखपुर: गोदान एक्सपे्रस (11055): 19 मार्च  से 6 अप्रैल तक गोरखपुर- एलटीटी : गोदान एक्सपे्रस (11059): 19 मार्च  से 6 अप्रैल तक 
 गोरखपुर- एलटीटी : गोदान एक्सपे्रस (11056 ) : 20 मार्च  से 7 अप्रैल तक   छपरा-एलटीटी : गोदान एक्सप्रेस (11060): 20 मार्च  से 7 अप्रैल तक  एलटीटी-आजमगढ़ एक्सपे्रस (11053 ):  25  मार्च  और 1 अप्रैल  
आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस (11054 ): 20, 27  मार्च  और 3 अप्रैल  
 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (18205 ):  19, 26,   मार्च  और 2 अप्रैल  
 नव तनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18206) : 21, 28   मार्च  और 4 अप्रैल  
 *  (अप-डाउन: जिवनाथपुर, वाराणसी, जाफराबाद ,शाहगंज के रास्ते )
  शार्ट टर्मिनेटेड:   
 कामायनी एक्सप्रेस (11071) : 19 मार्च  से 6 अप्रैल तक   
  कामायनी एक्सप्रेस  (11072) : 20 मार्च  से 7 अप्रैल तक  
स्पेशल ट्रेन में बढ़ेंगे 3 कोच :----
उधर, यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने हबीबगंज -अगतरतला -हबीबगंज स्पेशल वीकली ट्रेन में 18 मार्च से 3 अतिरिक्त कोच लगाएगा। जिसमें   2  स्लीपर और सामान्य श्रेणी का एक कोच होगा। इस गाड़ी में कोच संख्या बढ़कर   22 हो जाएगी। जिसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5, 12 स्लीपर  और सामान्य श्रेणी का एक और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं।
 

Created On :   14 March 2020 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story