‘पुलिस दीदी’ कार्यक्रम के दौरान बच्चे ने तोड़ी चुप्पी, पीड़ित के बयान पर आरोपी गिरफ्तार 

12 year old kid discloses the incident of sexual harassment with him
‘पुलिस दीदी’ कार्यक्रम के दौरान बच्चे ने तोड़ी चुप्पी, पीड़ित के बयान पर आरोपी गिरफ्तार 
‘पुलिस दीदी’ कार्यक्रम के दौरान बच्चे ने तोड़ी चुप्पी, पीड़ित के बयान पर आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ताडदेव पुलिस ने 12 साल के बच्चे के यौन शोषण के आरोप में 35 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुछ दिनों पहले इलाके के शौचालय में ले जाकर बच्चे का यौन शोषण किया था। इसके बाद उसने बच्चे को घटना का जिक्र किसी से न करने की धमकी दी थी। डरे हुए बच्चे ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन सोमवार को बच्चे के स्कूल में पुलिस दीदी अभियान के तहत पुलिस की एक टीम बच्चों को यौन उत्पीड़न से जुड़ी जानकारी दे रही थी। इस दौरान बच्चे ने साहस जुटाकर पुलिसवालों को घटना की जानकारी दे दी।

गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीज मोहम्मद शेख है। शेख को बच्चा और उसका परिवार पहचानता है। वह इलाके के छोटे बच्चों के साथ घुल मिलकर बातें किया करता था, लेकिन बच्चे के परिवार को उसके इरादों पर कभी शक नहीं हुआ। बच्चे ने पुलिसवालों को बताया कि 26 जनवरी को आरोपी उसे मोटरसाइकल पर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और शौचालय में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शेख ने बच्चे को धमकी दी कि अगर वह इसका जिक्र किसी से करेगा तो उसकी जान ले लेगा। डरे हुए बच्चे ने परिवार को इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन सोमवार को बच्चे के स्कूल में पुलिस दीदी कार्यक्रम के दौरान पुलिसवालों को घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद मामले की जानकारी ताडदेव पुलिस को दी गई। पुलिस ने पाक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

Created On :   30 Jan 2019 8:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story