- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 12-year-old kidnapped girl found, Nigerians vandalized vehicles
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई : 12 साल की अगवा बच्ची बरामद, एक मामले में नाईजीरियन्स ने दर्जनों गाडियों में की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगवा की गई एक 12 साल की मानसिक रुप से कमजोर बच्ची पुलिस की सक्रियता के चलते कुछ ही घंटों में फिर से अभिभावकों को मिल गई। बच्ची के माता पिता ने मंगलवार देर रात उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और शहर भर में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर ली। मामले की सूचना सभी पुलिस स्टेशनों में दे दी गई जिसके बाद बच्ची गोरेगांव इलाके में मिल गई। आरोपी पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया। अगवा की गई बच्ची सायन कोलीवाडा इलाके में अपने माता-पिता से साथ फुटपाथ पर रहती है। मंगलवार देर रात बच्ची के माता-पिता ने बच्ची को नहीं देखा तो एंटाप हिल पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक आरोपी बच्ची के साथ दिखा। बच्ची के माता पिता ने आरोपी की पहचान सूरज धानसिंह के रुप में हुई जो परिवार के पड़ोस में ही रहता है। इसके बाद पुलिस ने फौरन आरोपी द्वारा बच्ची को अगवा किए जाने की सूचना तस्वीर के साथ सभी पुलिस स्टेशनों को दे दी। इसी दौरान गोरेगांव इलाके में पुलिस की नजर आरोपी पर पड़ी तो वह बच्ची को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
साथी की मौत के बाद नाईजीरियन नागरिकों ने दर्जनों गाडियों में की तोड़फोड़
उधर पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में बुधवार को एक 31 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। लेकिन इसे हत्या का मामला मानते हुए प्रगति नगर इलाके में रहने वाले नाइजीरियाई लोगों ने उत्पात मचा दिया और इलाके में खड़ी की गईं दर्जनों गाड़ियां तोड़ डाली। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने उस इमारत का रास्ता बंद कर दिया जहां नाइजीरियाई रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। जिस नाइजीरियाई व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम जोसेफ बताया जा रहा है। रात साढ़े तीन बजे के करीब जोसेफ को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे नाराज प्रगतिनगर में रहने वाले नाइजीरियाई लोगों ने पार्किंग में खड़ी कारों, ऑटोरिक्शा, टेंपो, ट्रक जैसे वाहनों को तोड़ना शुरू कर दिया। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने उस इमारत को घेर लिया जहां नाइजीरियाई रहते थे। लोगों ने उन्हें धमकी दी कि अगर घर से बाहर निकले तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह साफ नहीं है। फिलहाल एडीआर दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इलाके में हालात सामान्य हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजी गई बेटी साफिया
दैनिक भास्कर हिंदी: मिलावटी तेल का खूब चल रहा धंधा, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया माल
दैनिक भास्कर हिंदी: महीनों पहले गुम हो गए थे मोबाइल, छोड़ दी थी मिलने की उम्मीद, पुलिस ने ढूंढ निकाले
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस महज चालान काटने को लक्ष्य न बनाए, यातायात पर जागरूकता भी फैलाए : योगी
दैनिक भास्कर हिंदी: फरियादी ने थाने के सामने किया आत्मदाह का प्रयास - पुलिस दे रही झूठे केस में फंसाने की धमकी