- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर पुलिस द्वारा गुमे हुए 122...
जबलपुर पुलिस द्वारा गुमे हुए 122 मोबाईल तलाश कर धारको को वापस किये गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईलो को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में किए गए इस कार्य से मोबाईल धारकों में काफी हर्ष है । वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रु. है एवं वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रु. है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
इसी प्रकार वर्ष 2020 के प्रथम चरण में 122 गुमें मोबाईल जिन्हें सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा गया है, आज दिनाँक 02.01.2020 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में 122 मोबाईल दिये गये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रु. है। इसी प्रकार सायबर सेल जबलपुर द्वारा वर्ष 2019 में एटीएम फ्राड, आनलाइन ट्रांजेक्षन फ्र्राड (फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, इत्यादि) की कुल 466 षिकायतों का निराकरण किया गया है जिसमें 23,53,107 रूपये वापस कराया गये हैं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर हेल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता किया जा सके ।
उल्लेखनीय भूमिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईलों को तलाश कर उनकी बरामदगी में सायबर सेल से उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी, आरक्षक राजेश शर्मा, नितिन जोशी ,जयेन्द्र इनवाती, उपेन्द्र गौतम, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, दुर्गेश दुबे, चन्द्रिका पडवार ,सौरभ शुक्ला ,नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्णा तिवारी, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं ।
Created On :   2 Jan 2020 3:10 PM IST