- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेमडेसिविर के 122 वाइल मेडिकल कॉलेज...
रेमडेसिविर के 122 वाइल मेडिकल कॉलेज पहुंचे, कुछ गंभीर मरीजों को लगा इंजेक्शन, आज फिर जाएगी गाड़ी
मेडिकल कॉलेज को जबलपुर से मिली इंजेक्शन की पहली खेप, रोजाना होगी आपूर्ति
डिजिटल डेस्क शहडोल । फेफड़ों के संक्रमण को कम करने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के 122 वाइल रविवार शाम को जबलपुर से शहडोल पहुंचे। यहां शाम को ही पहले से चिन्हित कुछ गंभीर मरीजों को इंजेक्शन लगाया गया। सोमवार को भी मेडिकल कॉलेज से गाड़ी रेमेडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए जबलपुर जाएगी। अन्य मरीजों को सोमवार को इंजेक्शन लगाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार जिन लोगों को यह इंजेक्शन लगाया जाना है, उनकी संख्या करीब 50 है। चूंकि इंजेक्शन पांच दिन तक लगाया जाता है, इसलिए पांच दिन के हिसाब से इंजेक्शन रिजर्व रखते हुए कुछ मरीजों को ही लगाया गया है। पहले दिन 200 एमएल इंजेक्ट किया जाता है। जबकि अगले चार दिनों तक 100-100 एमएल इंजेक्शन लगता है। अन्य मरीजों के लिए इंजेक्शन लेने सोमवार को फिर से गाड़ी जाएगी। इसकी डिमांड एक दिन पहले ही भेज दी गई है। इसी तरह रोजाना डिमांड के अनुसार ही आपूर्ति की जाएगी।
यह कमेटी लेगी निर्णय
किन मरीजों को रेमेडेसिविर इंजेक्शन लगना है, इसका फैसला तीन सदस्यीय समिति मरीज की स्थिति का आंकलन करने के बाद लेगी। मेडिकल कॉलेज में जो तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, उसमें मेडसिन विभाग की डॉ. किरण टांडिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सुशील चंद वर्मा और श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक तिवारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही समिति मरीजों को चिन्हित करेगी। गाइडलाइन में 102 डिग्री से ज्यादा फीवर, एसपीओटू (ऑक्सीजन लेवल) 90 से कम और एक्स-रे में बदलाव दिखना आदि शामिल है।
Created On :   12 April 2021 6:58 PM IST