23 अप्रैल से 12वीं और 29 अप्रैल से शुरु होगी 10वीं की परीक्षा, अगस्त में आएगा रिजल्ट 

12th examination will start from 23rd April and 10th from 29th April
23 अप्रैल से 12वीं और 29 अप्रैल से शुरु होगी 10वीं की परीक्षा, अगस्त में आएगा रिजल्ट 
23 अप्रैल से 12वीं और 29 अप्रैल से शुरु होगी 10वीं की परीक्षा, अगस्त में आएगा रिजल्ट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं की लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई के बीच होगी। कक्षा 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच होगी। जबकि कक्षा 10 वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित होगी। कक्षा 10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेगी।
गुरुवार को प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह घोषणा की। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में गायकवाड ने कहा कि कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं प्रत्यक्ष होंगी। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं की परीक्षा के परिणाम जुलाई 2021 के आखिर सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएंगे। कक्षा 10 वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान अगस्त 2021 के आखिरी सप्ताह में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा कोरोना के नियमों का पालन कर आयोजित होंगी। कोरोना अथवा किसी दूसरे कारणों से कक्षा 12 वीं और 10 वीं की परीक्षाएं न दे सकने वाले विद्यार्थियों को पुनर्परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकेगा। 

स्कूल में आ रहे 76.8 प्रतिशत विद्यार्थी 

गायकवाड ने कहा कि राज्य में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए 23 नवंबर से कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू हैं। राज्य में 18 जनवरी तक 21 हजार 287 स्कूलों में 21 लाख 66 हजार 56 विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं। स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 76.8 प्रतिशत है। गायकवाड ने कहा कि स्कूलों में हर दिन 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है। गायकवाड ने कहा कि कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं 27 जनवरी से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। गायकवाड ने कहा कि कोरोना संकट के कारण स्कूल जाने से वंचित बच्चों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए भविष्य में बाल विवाह की घटनाओं को रोकने की दृष्टि से स्कूल जाने से वंचित बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी। 

परीक्षा कार्यक्रमः एक नजर में 

12 वीं की लिखित परीक्षाः 23 अप्रैल से 29 मई 
प्रैक्टिकल परीक्षाः 1 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021
10वीं की लिखित परीक्षाः 29 अप्रैल से 31 मई
प्रैक्टिकल परीक्षाः 9 अप्रैल से 28 अप्रैल 2021 

Created On :   21 Jan 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story