महाराष्ट्र में शुरु हुए 13 अटल बिहारी अंतर्राष्ट्रीय स्कूल, जयंती पर सीएम ने किया शुभारंभ 

13 Atal Bihari International School started in the state, CM inaugurates
महाराष्ट्र में शुरु हुए 13 अटल बिहारी अंतर्राष्ट्रीय स्कूल, जयंती पर सीएम ने किया शुभारंभ 
महाराष्ट्र में शुरु हुए 13 अटल बिहारी अंतर्राष्ट्रीय स्कूल, जयंती पर सीएम ने किया शुभारंभ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में महाराष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मंडल अंतर्गत 13 भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्कूल शुभारंभ मंगलवार को किया गया। बुलढाणा, वाशिम, उस्मानाबाद, परभणी, नंदूरबार, नाशिक, सातारा समेत अन्य जिलों के जिला परिषद के कुल 13 स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्कूल कहलाएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में 13 भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्कूल का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी ने देश के विकास को दिशा दी। उनका सपना था कि देश के प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचे। वाजपेयी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय स्कूल का शुभारंभ हुआ है। यह सही मायनों में उन्हें श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मंडल के तहत शुरू स्कूलों के पाठ्यक्रम को विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है। शिक्षा मंडल ने विश्व स्तर का ज्ञान रखने वाला विद्यार्थी तैयार करने और उसके लिए क्षमता पैदा करने की नीति तैयार की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रयास से अब विद्यार्थियों की शिक्षा क्षमता 100 प्रतिशत हो गई है। राज्य के लाखों शिक्षक टेक्नोसेवी हैं। इन शिक्षकों ने 8 हजार ऐप तैयार करके शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए योगदान दिया है। इसलिए अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी जिला परिषद के स्कूलों में पढ़ने में रुचि दिखा रहे हैं। 

प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से पहले चरण में 13 स्कूलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इस परियोजना को शुरू किया गया है। अगले साल 100 स्कूलों में इसको शुरू किया जाएगा। विद्यार्थियों की पंसद को पहचान कर उनके पसंदीदा क्षेत्र में शिक्षा देने का प्रयास होगा। प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति में शिक्षा का बड़ा योगदान होता है। 

15 लाख कमरों में लगेंगे डिजिटल बोर्ड 
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री जावडेकर ने कहा कि ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड परिकल्पना के तहत तीन साल में 9 वीं से 15 वीं तक के छात्रों के लिए 15 लाख कमरों में डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। 

 

क्रमांक

   अंतराष्ट्रीय स्कूल का नाम

1

जिला परिषद मराठी उच्च प्राथमिक स्कूल वरखेड, तहसील चिखली, बुलढाणा

2

जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल, तहसील साखरा, वाशि

3

 जिला परिषद प्रशाला,शिराढोण, तहसील लं, उस्मानाबाद

4

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, मालीवाडा, तहसील पाथरी, परभणी

5

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, खर्डी नं.1, तहसील शहाप, ठाणे

6

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल चराठे नं.1, तहसील सावंतवाडी, सिंधुदुर्ग

7

जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल, तहसील चिंचाला, चंद्रप

8

शहीद जाण्या तिम्या जिला परिषद हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज, गोरेगा, गोंदिया

9

अंतराष्ट्रीय निवासी स्कूल, तोरणमा,तहसील धडगाव, नंदूरबार

     10

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल भोयेगा, तहसील चांदवड, नाशिक

     11

विद्या मंदिर, खानाप, तहसील भुदरगड, कोल्हापु

     12

जिला परिषद स्कूल वाबलेवाडी, तहसील शिरूर, पुणे

     13

िला परिषद प्राथमिक केंद्र स्कूल, बोपर्डी, तहसील वाई, सातारा

 

 

 

Created On :   25 Dec 2018 2:19 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story