10 सीटों के लिए 13 उम्मीदवार, भाजपा के समर्थन से खोत ने भी किया नामांकन

13 candidates for 10 seats, Khot also filed nomination with the support of BJP
10 सीटों के लिए 13 उम्मीदवार, भाजपा के समर्थन से खोत ने भी किया नामांकन
विधान परिषद चुनाव 10 सीटों के लिए 13 उम्मीदवार, भाजपा के समर्थन से खोत ने भी किया नामांकन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन राकांपा के 3, कांग्रेस के 2 और भाजपा के समर्थित उम्मीदवार को मिलाकर 2 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। राकांपा से विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पर्चा दाखिल किया। राकांपा ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार के रूप में शिवाजीराव गर्जे का पर्चा दाखिल करवाया है। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी भाई जगताप ने तीसरी बार विधान परिषद के लिए नामांकन किया है। उनके साथ कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे ने नामांकन भरा। वहीं भाजपा से उमा खापरे ने नामांकन किया। भाजपा ने समर्थित उम्मीदवार के रूप में पूर्व राज्य मंत्री तथा रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष सदाभाऊ खोत को चुनावी मैदान में उतार दिया है। भाजपा से कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि पार्टी ने एक निर्दलीय उम्मीदवार खोत को समर्थन दिया है। राकांपा के 3, शिवसेना ने 2 और कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी उतारे हैं। 

13 जून को साफ होगी तस्वीर 

इस चुनाव के लिए 13 जून को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। इसके बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो सकेगी। समझा जा रहा है कि राकांपा पर्चा वापस लेने के आखिरी दिन गर्जे का नामांकन वापस ले लेगी। यदि भाजपा अपने उम्मीदवार वापस नहीं लेती हो तो विधान परिषद चुनाव के लिए 20 जून को मतदान होगा। 

दलवार उम्मीदवार 

भाजपा: प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे, प्रसाद लाड तथा सदाभाऊ खोत (भाजपा समर्थित) 
शिवसेना: सचिन अहिर, आमश्या पाडवी 
राकांपा: रामराजे नाईक निंबालकर, एकनाथ खडसे और शिवाजीराव गर्जे
कांग्रेस: भाई जगताप, चंद्रकांत हंडोरे 
 

Created On :   9 Jun 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story