छिंदवाड़ा जिले मेें 13 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 स्वस्थ हुए

13 new corona infected in Chhindwara district, 8 recovered
छिंदवाड़ा जिले मेें 13 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 स्वस्थ हुए
छिंदवाड़ा जिले मेें 13 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 स्वस्थ हुए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज स्थित सिम्स लैब से बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के दस पॉजिटिव है। राहत की बात है कि बुधवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य रहा। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 963 हो गया है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी 58 एक्टिव मरीज भर्ती है। वहीं आठ मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद अभी तक 1 हजार 846 मरीज स्वस्थ हो गए है।
जिला जेल में बंदी समेत 13 पॉजिटिव मिले-
बुधवार को जारी रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मिले है। इनमें जिला जेल का एक बंदी, आठवीं बटालियन में छह कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा पंचशील कॉलोनी में एक, गणेश कॉलोनी में एक, सुभाष कॉलोनी में एक, जुन्नारदेव में दो और सौंसर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Created On :   12 Nov 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story