लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स समेत सामने आए कोरोना से संक्रमण के 13 नए मरीज

13 new patients of corona infection revealed, including lab technician, staff nurse
लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स समेत सामने आए कोरोना से संक्रमण के 13 नए मरीज
लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स समेत सामने आए कोरोना से संक्रमण के 13 नए मरीज

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर अटैक कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान शुक्रवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पदस्थ स्टाफ नर्स और सिविल अस्पताल मैहर के लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विभाग के 2 कर्मचारियों में कोविड-19 की पुष्टि के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। दोनों कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर इनके संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा 27 नवंबर को जिले भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मरीज सामने आए। सर्वाधिक 8 कोरोना संक्रमित सतना अर्बन में मिले। इसके अलावा मैहर में 2, मझगवां एवं रामनगर में एक-एक के अलावा मेडिकल कॉलेज रीवा की आईसीएमआर की रिपोर्ट में एक पॉजिटिव मिला। 
संक्रमितों का आंकड़ा 27 सौ के पार, 14 डिस्चार्ज भी हुए
शुक्रवार को 13 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 हजार 720 पहुंच गई। अच्छी बात तो यह है कि जिस गति से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसी गति से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। 24 घंटे के अंतराल में 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ कोरोना को हराकर सुरक्षित घर पहुंचने वालों की संख्या बढ़कर 2 हजार 582 पहुंच गई। चिंता की बात तो यह है कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के 99 मामले अभी भी एक्टिव हैं।
 

Created On :   28 Nov 2020 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story