कोरोना संक्रमण - शहडोल में 13, अनूपपुर जिले में 3 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर

13 patients in Shahdol, 3 patients arrived home in Anuppur district
कोरोना संक्रमण - शहडोल में 13, अनूपपुर जिले में 3 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर
कोरोना संक्रमण - शहडोल में 13, अनूपपुर जिले में 3 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर

डिजिटल डेस्क शहडोल/उमरिया । संभाग में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर भी है। शुक्रवार को शहडोल मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से जहां एक साथ एक साथ 13 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं अनूपपुर जिले में तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। शहडोल में जो 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उनमेंं आठ शहडोल नगर के, दो रसमोहनी के और तीन मरीज अमलाई के शामिल हैं। इनमें एक वर्ष का एक बालक भी शामिल है। सभी को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया गया। इधर,अनूपपुर जिले में भी शुक्रवार को तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। बेनीबारी, हर्राटोला और कोहका के इन तीनों मरीजों को जिला चिकित्सालय से उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया। तीनों ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समस्त स्वास्थ्य दल के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे दिए गए समस्त निर्देशों का अनुपालन करेंगे। इस तरह शहडोल जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 11 रह गए हैं। वहीं अनूपपुर जिले में जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 34 रह गए हैं। दोनों जिलों में अभी तक करीब 80 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

Created On :   25 July 2020 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story