सुरजागढ़ पहाड़ी के खनिज पट्टे में वृद्धि करने पर 13 गांव होंगे प्रभावित

13 villages will be disrupted due to increase in mineral lease of Surjagarh hill
सुरजागढ़ पहाड़ी के खनिज पट्टे में वृद्धि करने पर 13 गांव होंगे प्रभावित
गड़चिरोली सुरजागढ़ पहाड़ी के खनिज पट्टे में वृद्धि करने पर 13 गांव होंगे प्रभावित

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिले की एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी पर लॉयड्स एन्ड मेटल्स कंपनी को लौह उत्खनन के लिए सरकार ने लीज प्रदान की है। कंपनी ने पहाड़ी के खनिज पट्टे में वृद्धि करने की मांग सरकार से की थी। जिस पर गुरुवार को इस पहाड़ी से बाधित होने वाले 13 गांवों के नागरिकों की शिकायतें और उनकी मांगें सुनने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। सुनवाई के दौरान बाधित होने वाले 13 गांवों के नागरिकों ने गांवों का पुनर्वास करने के साथ-साथ सभी लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है। 
 


 

Created On :   27 Oct 2022 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story