रेप पीड़ित और कैंसर पेशेंट 13 साल की बच्ची ने HC से मांगी गर्भपात की अनुमति

13-year-old girl demand permission for abortion from High Court
रेप पीड़ित और कैंसर पेशेंट 13 साल की बच्ची ने HC से मांगी गर्भपात की अनुमति
रेप पीड़ित और कैंसर पेशेंट 13 साल की बच्ची ने HC से मांगी गर्भपात की अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुष्कर्म पीड़ित व कैंसर की बीमारी से ग्रसित एक 13 साल की लड़की ने 24 सप्ताह के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। लड़की ने यह याचिका अपनी मां के माध्यम से दायर की है। बुधवार को जस्टिस अभय ओक व जस्टिस एमएस सोनक की बेंच ने याचिका पर गौर करने के बाद जेजे अस्पताल के डीन को लड़की की जांच के लिए गुरुवार को मेडिकल बोर्ड का गठन कर शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा।

कैंसर से ग्रस्त है दुष्कर्म पीड़ित बच्ची
मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेग्नेंसी एक्ट के मुताबिक 20 सप्ताह से अधिक के भ्रूण का गर्भपात कोर्ट की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है। लिहाजा लड़की ने अनुमति के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि लड़की पहले स्कूल जाती थी, लेकिन इस घटना के बाद से उसका स्कूल जाना बंद हो गया है। लड़की की उम्र महज 13 साल नौ महीने है। बेंच ने फिलहाल मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है। 

Created On :   12 Sept 2018 6:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story