- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तीन माह में पकड़ी गई 131 करोड़ की...
तीन माह में पकड़ी गई 131 करोड़ की बिजली चोरी, कम वसूली कर पाती है सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी बिजली कंपनी महावितरण द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ शुरु मुहिम में पिछले तीन महिनों के दौरान 131 करोड़ 50 लाख की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। बिजली चोरी के बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए महावितरण ने दस नए उड़नदस्ते बनाने का फैसला किया है। हालांकि बिजली चोरी की तुलना में उनसे वसूली कम ही हो पा रही है। महावितरण ने राज्य में बिजली चोरी से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए शुरु अभियान के तहत इस साल अप्रैल से जून 2022 के दौरान 131 करोड़ 50 लाख की बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी के 2 हजार 625 मामले सामने आने के बाद महावितरण के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने बिजली चोरों के खिलाफ विभाग स्तर पर कार्रवाई के लिए 10 नए उड़नदस्ते बनाने का निर्देश दिया है। सिंघल के अनुसार बिजली बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महावितरण के सुरक्षा व क्रियान्वयन विभाग में 63 उड़नदस्ते कार्यरत हैं। इन उड़नदस्तों ने इस साल अप्रैल, मई व जून के पहली तिमाही के दौरान 239.58 मिलियन यूनिट बिजली चोरी के 2,625 मामलों का खुलासा कर बतौर जुर्माना 54 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपए का दंड वसूला है। बकाया बिल की राशि भी संबंधित लोगों से जल्द से जल्द वसूल की जाएगी।
नागपुर प्रादेशिक कार्यालय में 15 व औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय में 12 उड़नदस्ते कार्यरत हैं। इनमें नवंबर 2021 से विभागीय स्तर पर शुरु किए गए उड़नदस्तों का भी समावेश है। हर उड़नदस्ते ने हर माह बिजली चोरी के करीब 20-20 मामले पकड़े हैं। महावितरण सूत्रों की माने तो पिछले तीन आर्थिक वर्ष में महावितरण के उड़न दस्तों से बिजली चोरी पर रोक लगी है। 2019-20 में बिजली चोरी के 9250 मामले सामने आए थे जिसमें 97.50 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी गई थी। जबकि 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम प्रभावित हुई थी। इसके बावजूद बिजली चोरी के 7169 मामले सामने आए थे। आर्थिक वर्ष 2021-22 के दौरान बिजली चोरी के 13 हजार 370 मामलों में 264 करोड़ 46 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई थी। सिंघल ने बताया कि बिजली चोरी की कुल अनुमानित राशि में से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 54.36 करोड़, 2020-21 में 53.18 करोड़ और वर्ष 2021-22 में 124.98 करोड़ रुपये की वसूली बिजली चोरों से हो चुकी है।
वर्ष बिजली चोरी मामले राशि वसूली
2019-20 9250 97.50 करोड़ 54.36 करोड़
2020-21 (कोरोना काल) 7169 87.49 करोड़ 53.18 करोड़
2021-22 13370 264.46 करोड़ 124.98 करोड़
Created On :   11 Aug 2022 8:47 PM IST