नागपुर के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान के लिए 14 करोड़ को मंजूरी

14 crore approved for Balasaheb Thackeray Gorewada International Zoological Park in Nagpur
नागपुर के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान के लिए 14 करोड़ को मंजूरी
सरकार का कदम नागपुर के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान के लिए 14 करोड़ को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नागपुर के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान में प्राणी संग्रहालय के प्राथमिक कामों के लिए 14 करोड़ रुपए निधि वितरित करने को मंजूरी दी है। राज्य के वन विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। इसके पहले बीते अगस्त महीने में सरकार ने साल 2022-23 के लिए गोरेवाडा में प्राणी संग्रहालय के प्राथमिक कामों के लिए 81 करोड़ 39 लाख 34 हजार रुपए के बजट को मंजूरी दी थी। जिसके बाद गत सिंतबर महीने में प्राणी संग्रहालय के कामों के लिए 28 करोड़ रुपए निधि वितरित की गई थी। अब सरकार ने 14 करोड़ रुपए और प्रदान किए हैं। सरकार ने बीते मार्च में साल 2022-23 के बजट में गोरेवाडा प्राणी उद्यान के लिए 100 करोड़ रुपए निधि का प्रावधान किया था। गोरेवाडा प्राणी उद्यान में अफ्रीकन सफारी बनाने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत उद्यान में अफ्रीकन खंड के वन्य प्राणी प्रदर्शित करने की योजना है। 
 

Created On :   19 Oct 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story