नागपुर के गोरेवाडा प्राणी संग्रालय के लिए 14 करोड़ मंजूर

14 crore approved for the primary work of Nagpurs Gorevada Zoo
नागपुर के गोरेवाडा प्राणी संग्रालय के लिए 14 करोड़ मंजूर
नागपुर के गोरेवाडा प्राणी संग्रालय के लिए 14 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के गोरेवाडा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय प्राणीसंग्रालय के प्राथमिक काम के लिए 14 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गई है। मंगलवार को प्रदेश सरकार के वन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। प्रदेश सरकार ने साल 2018-19 के बजट में राज्यस्तरीय योजना के तहत नागपुर के गोरेवाडा में बनाए जाने वाले प्राणीसंग्रालय के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसमें से सरकार ने 14 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की है।

सरकार ने कहा है कि निधि खर्च करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना के तहत प्रस्तावित कामों को आवश्यकता अनुसार सक्षम प्राधिकारी को प्रशासकीय व तकनीकी मंजूरी प्रदान कर ली गई है। प्रस्तावित बड़े निर्माण कामों के बारे में सरकार की तरफ से दी गई सूचना और कार्यपद्धति के अनुसार संबंधित जिम्मेदारी नियंत्रक की होगी। इस अधिकारी को यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आवंटित निधि में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न हो। 

Created On :   15 May 2018 8:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story