मुंबई के 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में भी 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

14 policemen of Mumbai is corona infected, 11 also quarantine in Nagpur
मुंबई के 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में भी 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
मुंबई के 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में भी 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में फिलहाल 446 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। इन पुलिसवालों में 42 पुलिस अधिकारी जबकि 414 पुलिस कर्मचारी हैं। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों में सबसे हैरान करने वाला संक्रमण जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में फैला है। महानगर के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है। यह पुलिस स्टेशन राज्य और संभवतः देश का सबसे संक्रमित पुलिस स्टेशन बन गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों में 12 अधिकारी जबकि 14 पुलिसकर्मी हैं। डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने पुलिस स्टेशन में तैनात 26 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों और दूसरे लोगों को भी क्वारेंटाईन कर दिया गया है। सोमवार को ही पुलिस स्टेशन में तैनात 6 अधिकारियों समेत 12 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उनके संपर्क में आये 48 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाईन कर दिया गया था। इनकी जांच के बाद अब 14 और पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गये है। जिसके बाद पुलिस स्टेशन के पॉजिटिव पाए गए पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 26 पहुच गई है। इसके अलावा कुर्ला पुलिस स्टेशन में तैनात दो पुलिस हवलदारों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

चाचा पुलिसकर्मी, 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन, पार्वतीनगर इलाका सील

मृत फुटबॉल खिलाड़ी युवक के परिजनों समेत कई परिचितों को क्वारंटाइन किया गया है। युवक के चाचा पुलिसकर्मी हैं और बेलतिरोड़ी थाने में पदस्थ् हैं। बेलतिरोड़ी थाने के अधिकारी व कर्मचार समेत कुल 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। इसके साथ ही पार्वतीनगर इलाके को सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है।  

Created On :   6 May 2020 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story