नाला में नहाते समय 14 वर्षीय बालिका को विषैले जीव ने काटा

14-year-old girl was bitten by a poisonous creature while taking a bath in the drain
नाला में नहाते समय 14 वर्षीय बालिका को विषैले जीव ने काटा
पन्ना नाला में नहाते समय 14 वर्षीय बालिका को विषैले जीव ने काटा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।पन्ना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बहेरा में नाला में नहाते समय एक 14 वर्षीय बालिका को विषैले जीव ने काट लिया जिससे बालिका की हालत बिगडऩे लगी परिजनों के द्वारा बालिका को आनन-फनन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना आदिवासी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम बहेरा स्थानीय नाला में अपनी सहेलियों के साथ नहाने गई थी तभी नाला में नहाने के दौरान बालिका के पैर में किसी विषैले जीव ने काट लिया जिससे कुछ ही देर में बालिका की हालत बिगडऩे लगी जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया।

Created On :   16 Aug 2022 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story