140 किलो नकली पनीर जब्त, जाल बिछाकर कार्रवाई को दिया अंजाम

140 kg fake cheese seized, action was taken by laying a trap
 140 किलो नकली पनीर जब्त, जाल बिछाकर कार्रवाई को दिया अंजाम
अमरावती  140 किलो नकली पनीर जब्त, जाल बिछाकर कार्रवाई को दिया अंजाम

डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले के फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत महादेवखाेरी पुलिया के पास पुलिस ने जाल बिछाकर पुणे जिले से ट्रैवल्स के जरिए अमरावती आ रहा 140 किलो नकली पनीर जब्त किया।  आरोपी अतुल राऊत को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। कार्रवाई मंगलवार काे की गई।  
 

Created On :   4 Oct 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story